Petroleum Minister Dharmendra Pradhan said about the Congress that they ruined the country. Let me tell you that PM Modi had told in the House about the work done during the Congress tenure in the House, Dharmendra Pradhan, responding to the same, said that whatever Modi said was right, the Congress only maneuvered.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस के बारे में कहा कि उन्होने देश को बर्बाद कर दिया । आपको बता दे कि पीएम मोदी ने सदन में कांग्रेस के कार्यकाल में होने वाले कार्यों के बारे में सदन में बताया था उसी का जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मोदी जी ने जो कहा वो सही कहा कांग्रेस सिर्फ पैंतरेबाजी करती है।