गर्मियां आ गई हैं। धूप में हमेशा ऐसे गॉगल का उपयोग करें
हमेशा ध्यान रखें कि आपका धूप का चश्मा आंखों के नीचे और साइड की तरफ दो सेंटीमीटर तक हिस्सा कवर करता हो।
अगर आपको किसी भी चीज से त्वचा में एलर्जी होती है और आप ब्रांडेड सामान पसंद करती हैं तो चश्मे का फ्रेम प्लास्टिक का रखें और उसमें मेटल अगर हो भी तो बहुत ही कम।
अन्यथा पूरा का पूरा चश्मा प्लास्टिक या हाईक्वालिटी फाइबर का ही लें ताकि पसीने के रुकने से वहां एलर्जी ना हो।
सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं तो जरूर लगाना शुरू कर दें और आंखों के नीचे की त्वचा पर जरूर लगाएं।