family of kerala soldier who alleged harassment refuse to accept his body

Hindustan Live 2018-02-08

Views 0

सेना में सहायक व्यवस्था के बेजा इस्तेमाल को लेकर एक स्टिंग वीडियो के वायरल होने के बाद बैरक में मृत मिले केरल के एक जवान के शव का शनिवार को फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया गया। जवान के परिजन ने उसके निधन पर आशंका जताते हुए फिर से पोस्टमार्टम की मांग की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोल्लम जिले के इझूकोन के कुरूवेलिल के रहने वाले 33 वषीर्य जवान रॉय मैथ्यू का यहां गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए सिरे से पोस्टमार्टम किया गया। उसका शव आज सुबह ही विमान से यहां लाया गया था। महाराष्ट्र के नासिक की देवलाली छावनी में गुरूवार को मैथ्यू का शव एक खाली पड़ी बैरक में छत से लटकता मिला था।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-family-of-kerala-soldier-who-alleged-harassment-refuse-to-accept-his-body-726073.html

Share This Video


Download

  
Report form