महा शिवरात्रि में पूजा का बड़ा ही महत्व है। यदि भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाए तो आपका आने वाला जीवन खुशमय हो सकता है। यह भी कहा जाता है कि इस दिन शिवरात्रि का व्रत रखना मंगलमय और दिव्यतापूर्ण होता है। इससे सदैव भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह शिव रात्रि व्रत 'व्रतराज' के नाम से विख्यात है एवं चारों पुरूषार्थो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला है। इस व्रत को लगातार 14 वर्ष करने के बाद पूर्ण विधि विधान के साथ उद्यापन कर दें तो आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। आइए जानते हैं कि इस दिन किस विधि विधान से पूजा करना चाहिए।
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-15-thing-must-know-how-to-worship-on-maha-shivaratri-713660.html