Mokdril earthquake in Uttarakhand

Hindustan Live 2018-02-08

Views 2

भूकंप आने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए उत्तराखंड के नौ जिलो में बुधवार को दूसरे चरण की मॉकड्रिल चल रही है। मॉकड्रिल के तहत देहरादून में भी आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय रहा।

मॉकड्रिल के तहत भूकंप आने के बाद रुद्रप्रयाग में घायल हुए लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से देहरादून परेड ग्राउंड लाया गया। यहां से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया। इससे पहले भूकंप को लेकर हो रही मॉकड्रिल के लिए देहरादून परेड ग्राउंड को कंट्रोल रूम बनाया गया था। मॉकड्रिल के तहत जारी सूचना के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु चमोली में बताया गया। देहरादून में कंट्रोल रूम में आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी भी पहुंचे हैं। वह तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। अमित नेगी ने कहा कि मॉकड्रिल में कुछ कमियां रही हैं। अभ्यास एक निरंतर प्रकिया है। इसे सुधारा जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form