यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान प्रदेश के 11 जिलों की 51 सीटों पर सुबह सात बजे से जारी है। सुबह 11 बजे तक 27 फीसद मतदान हो चुका है। फैजाबाद में 27.03 फीसद, अमेठी में 26 फीसद बलरामपुर में 24.75 फीसद, गोंडा में 22 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह नौ बजे तक 10.77 फीसद वोटिंग हुई। अमेठी के राजघराने के राजा संजय सिंह समेत दोनों रानियों अमिता और गरिमा सिंह ने भी मतदान किया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति भी सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-up-assembly-elections-2017-live-updates-voting-begins-for-51-seats-in-fifth-phase-of-polling-718104.html