भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान से एक बार एक पाकिस्तानी लड़की ने सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इसपर इरफान ने उस लड़की को शानदार जवाब दिया।
क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि एक बार पाकिस्तान में एक लड़की ने मुझसे ये सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इसपर मैंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं भारतीय हूं इसलिए मैं भारत के लिए खेलता हूं।' उन्होंने उस लड़की को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे भारतीय होने पर गर्व है।' इरफान ने यह बात नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताई।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1--when-a-pakistani-girl-ask-to-irfan-pathan-why-he-plays-for-india-when-he-is-a-muslim--703734.html