when a pakistani girl ask to irfan pathan why he plays for india when he is a muslim

Hindustan Live 2018-02-08

Views 13

भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान से एक बार एक पाकिस्तानी लड़की ने सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इसपर इरफान ने उस लड़की को शानदार जवाब दिया।

क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि एक बार पाकिस्तान में एक लड़की ने मुझसे ये सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इसपर मैंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं भारतीय हूं इसलिए मैं भारत के लिए खेलता हूं।' उन्होंने उस लड़की को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे भारतीय होने पर गर्व है।' इरफान ने यह बात नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताई।

http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1--when-a-pakistani-girl-ask-to-irfan-pathan-why-he-plays-for-india-when-he-is-a-muslim--703734.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS