कनकधारा स्तोत्र का जाप धन प्राप्ति का बहुत ही बढ़िया उपाय माना गया है। कहा जाता है कि रोज इस स्तोत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसका वर्णन पुराणों में भी किया गया है।
क्या है विधि: कनकधारा स्तोत्र का पाठ रोज कर सकते हैं। इसको करने से पहले मां लक्ष्मी के आगे घी का दीपक जलाएं। इसके बाद सुगंधित धूप जलाकर मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करने चाहिए। इसेक बाद कनकधारा स्तोत्र का कमलगट्टे की माला से जाप कर सकते हैं।
मां लक्ष्मी को खुश के लिए जितने भी स्तोत्र हैं , उनमें कनकधारा स्तोत्र सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। खासकर जिन लोगों के पास पैसों का अभाव हो या फिर जिन लोगों के हाथ में पैसा टिकता न हो।
इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-goddess-lakshmi-happy-kanakdhara-srotra-jaap-723771.html