This new selfie app can help to edit your photo

Hindustan Live 2018-02-08

Views 0

गोंचारोव ने इस एप को विकसित करने के पीछे एक रोचक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार वह अपनी दोस्त की फोटो खींची, लेकिन इसी वक्त उनकी दोस्त ने इच्छा जताई की अगर वह थोड़ी स्माइल कर रही होतीं तो फोटो ज्यादा अच्छी दिखती।

इसके लिए उनके पास ऑप्शन था कि वह फोटोशॉप की मदद से फोटो में कुछ सुधार कर सकते थे लेकिन उन्हें फोटो शॉप पर घंटों काम करना पसंद नहीं तो उन्होंने इसके लिए कए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला एप विकसित करने की सोची।

http://www.livehindustan.com/news/gadgets-tech/article1-this-new-selfie-app-can-help-to-edit-your-photo-684803.html?seq=2

Share This Video


Download

  
Report form