शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में कहा है कि बिल्ली पालने से किसी भी तरह की मानसिक बीमारी का प्रत्यक्ष खतरा नहीं होता। पहले किए गए कुछ अध्ययनों में कहा गया था कि कि बिल्लियों के साथ रहने से बिल्ली कुछ प्रकार के मानसिक विकार उत्पन्न हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा था कि बिल्लियों में टोक्सोप्लाज्मा गोंडी (टी गोंडी) नामक एक आम परजीवी पाया जाता है। इसका सीधा संबंध स्किजोफ्रेनिया जैसी मानसिक समस्याओं से है।
http://www.livehindustan.com/news/lifestyle/article1-cats-does-not-cause-of-mental-illness-schizophrenia-714709.html