CRPF and STF Lakhisarai furnace went to demolish illegal Mahun II लखीसराय में अवैध महुंआ की भट्ठी

Hindustan Live 2018-02-08

Views 2

लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित चानन थानाक्षेत्र के जंगलों में बनाई जा रही देसी शराब की भट्टी को पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर ध्वस्त कर दिया।
इस अभियान में चानन पुलिस ,सीआरपीएफ एवं एसटीएफ के सहयोग से सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, कछुआ,वासकुंड एवं सतघरवा के जंगल में शराब बनाने व बेचने का अवैध धंधा जारी था। आदिवासियों व ग्रामीणों द्वारा जंगलों से महुआ चुनकर शराब तैयार की जा रही थी। आदिवासियों के अलावे अन्य ग्रामीणों तक भी देसी शराब पहुंचाई जा रही थी ।
131 सीआरपीएफ बटालियन बन्नु बगीचा के सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, चानन थाना अध्यक्ष दीपक कुमार,एसटीएफ एसइई दीपक कुमार थे अभियान में शामिल थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS