16 dead amid reported tornadoes other storms in the south america

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

अमेरिका का पूरा दक्षिणी हिस्सा विनाशकारी तूफान की चपेट में है जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। जॉर्जिया के गवर्नर नाथन डील ने राज्य के दक्षिणी-मध्य हिस्से के सात काउंटी में आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने आने वाले समय में मौसम के और अधिक खराब होने और इसके अटलांटा के उत्तरी हिस्से तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की गयी है। डील ने कहा, 'मैं सभी जार्जियावासियों से जीवन की कम से कम क्षति होने अथवा घायल होने से रोकने के लिए अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील करता हूं।'

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-16-dead-amid-reported-tornadoes-other-storms-in-the-south-america-676126.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS