बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को लखनऊ में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की नीति से लोग परेशान हैं और दादरी जैसी घटनाओं ने बीजेपी की पोल खोल दी है। साथ ही उन्होंने मुस्लिमों से अपील की कि वे सपा के लिए अपना वोट बर्बाद न करें, अपना वोट बसपा को दें ताकि भाजपा को हाराया जा सके।
सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के दागी चेहरों को सबके सामने उजागर होना चाहिए। बाप-बेटे बस अपनी ही राजनीति में फंसे हुए हैं। मुद्दों से भटकाने के लिए अखिलेश और मुलायम ने यह घमसान का ड्रामा रचा है।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-mayawati-takes-dig-on-sp-feud-and-targets-bjp-in-up-polls-673719.html