अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट एगेन थीम पर आधारित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कई भारतीयों-अमेरिकियों समेत हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल तैयारियों का जायजा लिया था। ऐतिहासिक नेशनल मॉल भी समारोह स्थलों में से एक है। लिंकन स्मारक की सीढ़ियों पर देशभर से आये कई कलाकार ट्रंप के हजारों समर्थकों के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। द मेक अमेरिका ग्रेट एगेन वेलकम सेलिब्रेशन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-story-on-donald-trump-inauguration-670865.html