सपा कांग्रेस गठबंधन तय होने के साथ ही सत्ताधारी पार्टी में टिकट के तमाम दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नए सिरे से प्रत्याशी सूची तैयार करने व सौ से ज्यादा सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ने की सूरत में कई ऐसे लोगों के टिकट पर तलवार लटक गई है। इसके अलावा शिवपाल समर्थक टिकट के दावेदारों अलग बेचैनी है।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-if-alliance-done-shivpal-yadav-team-will-hardly-gets-ticket-669460.html