आप जल्द ही फीचर फोन से प्वॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) की तरह डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। केंद्र सरकार सामान्य फीचर फोन से डिजिटल भुगतान की नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एमपेगो, टोनटैग जैसे स्टार्टअप से बातचीत कर रही है।
इससे ध्वनि तरंग और नियर फील्ड कम्युनिकेशन यानी एनएफसी तकनीक के जरिए डिजिटल भुगतान संभव होगा। इसमें यूजर को मोबाइल को बस उस डिवाइस के पास ले जाना होगा जिसे भुगतान करना है।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-digital-payments-will-now-feature-phones-like-the-pos-667999.html