इग्लैंड के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम रविवार को तीसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की परेशानी बढ़ने की खबर आ रही है।
खबरों की मानें तो भारत के ओपनर शिखर धवन कोलकाता पहुंचने के बाद अस्पताल गए थे। अभी तक शिखर के अस्पताल जाने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन बताया बताया जा रहा है कि शिखर चोटिल हो गए हैं। हालांकि अभी तक उनके चोटिल होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शिखर एयरपोर्ट से सीधे अपोलो ग्लेनइगल्स अस्पताल पहुंचे थे, जहां वो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक रहे।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-indvseng-before-3rd-odi-shikhar-dhawan-rushed-to-kolkata-hospital-673709.html