मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार। लोहड़ी के दिन से माघ का महीना शुरू हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि लोहड़ी की रात सबसे सर्द रात होती है। लोहड़ी हंसने-गाने, एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्योहार है। इसके पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं। यही नहीं उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति के नाम से मनाया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं लोहड़ी से जुड़ी 5 खास बातें:
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-lohri-know-about-five-things-related-to-lohri-663294.html