On the occassion of love month, we are here to reveal the latest trends to gift your loved ones and make there special. In the above video, we had a conversation with the shopkeepers . If you are finding it difficult to buy anything for your special ones, these shopkeepers will help you out.
Rose Day के साथ शुरुआत हो चुकी है वेलेंटाइन्स वीक की...इसी वीक में प्यार के दिवाने लोग अपने दिल के करीब लोगों को अलग अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते है और उनके साथ कुछ खास पल बिताते है.. यह वीक सिर्फ लवबर्ड्स के लिए ही खास नहीं होता बल्कि खास होता है उन दुकानदारों के लिए भी जो अपनी दुकानों पर सजाते है प्यार के तोहफे..जी हां, खूबसूरत गिफ्ट्स की वैराइटी हर जगह देखने को मिलती है.. कहीं, फूलों की ब्रिकी बढ़ी है तो कहीं, Teddys खरीदने आएं है लड़के .. आइए बात करते है कुछ ऐसे ही दुकानदारों से जो Valentine's Week बना रहे है लोगों के लिए खास.. (Bytes)तो, यह रहें कुछ चुनिंदा दुकानदार जो आपके Valentines को बना रहें है खास.. अगर आपने अपने खास के लिए अबतक नहीं लिया है कोई खास तोहफा.. तो देर मत कीजिए और झटपट को खूबसूरत सा तोहफा खरीद लीजिए..