मंगलवार रात को बरेली पहुंचे राहुल गांधी ने बुधवार सुबह रुहेलखंड विवि में युवाओं से मुलाकात की और आरएसएस से बचने की सलाह दी। इसके बाद वे धोपा मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की। सुबह 10 बजे राहुल धोपेश्वरनाथ मंदिर के लिए निकले तो भीड़ ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया। वहां से वे दरगाह आला हजरत पहुंचे और चारदपोशी के बाद सज्जादानशीन से मिले। दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन अहसन रजा खां ने उन्हें उत्तराखंड में मुस्लिमों की खराब हालत के बारे में अवगत कराया। राहुल गांधी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात कर उचित कदम उठाने को कहेंगे। वहां से निकलने के बाद उनका आजाद इंटर कॉलेज के मैदान में सभा का कार्यक्रम था पर वे वहां नहीं रुके और वहां से उन्होंने रोड शो शुरू किया।