बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ अपनी आनेवाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इसलिए जगह-जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। मंगलवार को कटरीना और सिद्धार्थ राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म 'बार-बार देखो' को कुछ खास अंदाज में प्रमोट किया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डांस कर धमाल मचाने वाली कटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी जैसे ही जयपुर के श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। वहां फिल्म के प्रचार के लिए कटरीना और सिद्धार्थ की जोड़ी ने युवाकों के बीच जमकर ठुमके लगाए। फिल्म 'बार-बार देखो' के 'काला चश्मा...' पर सिद्धार्थ और कटरीना के साथ जयपुर का यूथ थिरकने को बेताब नजर आया।