किला छावनी में रहने वाला रिक्शाचालक राजू गुरुवार को पत्नी रजनी के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में पीलीभीत गया था। घर में उसका बेटा संगम, चार बेटियां सलोनी (16), संजना (12), सानिया (10) और दुर्गा (8) थे। राजू की बड़ी बेटी सोनी के दोनों बच्चे महिमा और देव भी वहीं थे। रात खाना खाने के बाद सभी सो गए। तड़के संगम काम पर जाने के लिए निकला तो मोमबत्ती जला दी। वह घर से निकल गया और सलोनी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आशंका है कि वह मोमबत्ती बुझाना भूल गई और उसी से आग लग गई।