गांव टांडा बेरखेड़ा में कईं दिन से तीन गुलदार देखे जा रहे थे। इनमें एक नर, एक मादा व एक शावक है। गुलदार मुर्गी फार्म से रोज मुर्गियों को खाने लगे थे। खौफजदा ग्रामीणों ने शनिवार की शाम मुर्गी फार्म के पास रस्सी आदि की सहायता से पुरानी विधि से जानवरों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला खटका तैयार किया।