शो- 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' - 80 करोड़ रूपए के बजट पर 85 एपिसोड होंगे और डिस्कवरी इंडिया के नए मनोरंजन चैनल 'डिस्कवरी जेईईटी' पर प्रसारित किए जाएंगे। पतंजलि के प्रवक्ता एसके टिजावावाला ने ट्विटर पर घोषणा की: "सबसे सम्मानित @ योगीश्रीमदेव जी महाराज की प्रेरणात्मक जीवन-संघर्ष, दृढ़ संकल्प, समर्पण और उपलब्धि के आधार पर मेगा सीरीज़, स्वामी रामदेव: एक संघर्ष '12 फरवरी से शुरू होगा, 8:30 बजे @ डिस्कवरी जेईईटी ।