India lost another another wicket in Hardik Pandya who was dismissed for 15 runs. The visitors won the first two matches of the series in Durban and Centurion by six and nine wickets, respectively. India took a 2-0 lead in the 6 match series against South Africa at the Centurion. This is going to be a do or die match for South Africa because if India wins this match then making a comeback in the series would be impossible for the host.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है| भारतीय टीम को चौथा झटका, हार्दिक पंड्या लौटे पवेलियन | हार्दिक पंड्या 14 रन बना कर आउट हो गये हैं |उनका विकेट क्रिस मोरिस ने लिया हैं | भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बना चुकी है। इस मैच को जीतकप टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |