सीसीटीवी वीडियो में कैद बाहुबली चोर, देखिए कैसे दिया वारदात को अंजाम

Views 71

CCTV video of theft by breaking shutter in Mirzapur

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी स्थित आचमन रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट के सामने ही रेस्टोरेंट मालिक राजन गुप्ता का मकान है। राजन गुप्ता ने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया है जिसमें दुकान और उसके आस-पास नजर रहती है। रात के दो बजे रेस्टोरेंट के पास पहुंचे चोर पहले इधर-उधर देखते हैं। फिर मुंह पर नकाब बांधने के बाद शटर को फाड़ते है। इसके बाद एक चोर अंदर घुसता है और गल्ले से नकदी चुराता है। चोर बाहर निकलने के बाद जब जाते हैं तभी पुलिस की भी गाड़ी गुजरती है।

रात में सात स्थानों पर हुई चोरी
जिस रात चोरो ने रेस्टोरेंट में चोरी की है, उस रात नगर क्षेत्र के कटरा और शहर कोतवाली क्षेत्र के सात स्थानों पर चोरी हुई है। इसमें पानदरीबा में पाल की दुकान से शटर फाड़ कर 25 हजार नकदी और कचहरी परिसर में स्टांप विक्रेताओं की पांच गुमटी को तोड़कर हजारों रुपए चुराया है। एक स्टांप वेंडर की गुमटी में तो आग लगाकर जला भी दिया गया। कचहरी में 15 दिन पूर्व भी छह गुमटियों में चोरी हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS