Pakistan Firing से लोगों को बचाने के लिए Army ने LoC पर बनाए 40 Bunkers | वनइंडिया हिन्दी

Views 31

A massive scale concrete bunkers construction work is underway in Rajouri of Jammu and Kashmir. The government is building 40 bunkers for the safety of the peoples who are living near the Line of Control in Noushera sector. Centre has sanctioned more than 5000 bunkers to protect civilians from constant ceasefire violations by Pakistan. The construction work is under way under the supervision of Deputy Commissioner of Rajouri Shahid Iqbal Choudhary.

पाकिस्तान के नापाक चाल से भारत परेशान है.. आए दिन बार्डर पर पाकिस्तान गोलीबारी करता रहता है... पाकिस्तान पहले वहां के गांवों को निशाना नहीं बनता था और न ही रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी करता था लेकिन अब पाकिस्तान बस आंखें मूंद कर गोलीबारी करता है.. आए दिन पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान तो शहीद होते ही हैं साथ ही मासूम गांव वालों की भी जान जाती है.. गांव वालों और आम लोगों को बचाने के लिए अब सेना ने बड़ा कदम उठाया है.. सेना के जवानों ने गांव के आस पास 40 बंकर्स बनाए हैं.. ये बंकर्स गोलीबारी के दौरान लोगों को छिपने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे... क्यों की आम लोगों के घरों पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी होती है ऐसे में ये बंकर्स पाकिस्तान गोली के साथ- साथ गोलों से भी बचाएगी... सेना का ये कदम काबिले तारीफ है...

Share This Video


Download

  
Report form