वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के कुतुबपुर गांव में मंगलवार की सुबह पुलिस ने पूर्व मुखिया सुरेंद्र भगत के घर पर कुर्की जब्ती की। कई थानों की पुलिस कुर्की जब्ती करने पहुंची। पुलिस ने पूर्व मुखिया के आवास की खिड़की दरवाजे उखाड़ दिए और घर से काफी सामान उठाकर ले गई। पूर्व मुखिया पर चुनावी रंजिश में गांव में ही गोलीबारी कर एक ही परिवार के दो लोगों को बुरी तरह घायल कर देने का आरोप है। दोनों घायलों में से एक महिला की मौत घटना के दूसरे दिन इलाज के दौरान पटना में हो गई थी जबकि दूसरे घायल की मौत भी इलाज के दौरान बीते 24 नवम्बर को पटना में हो गई।