मुंबई हमले के आरोपी इस आतंकी के हौसले कितने बुलंद थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेल में पुलिसकर्मियों से वह कहता था कि जब भारत की संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु को आठ साल में फांसी नहीं दे सके तो मुझे क्या दोगे? कसाब को संसद पर हुए हमले को कितने साल हुए हैं, इसका उसे बिलकुल ठीक साल याद था।