नौतन पुलिस ने शुक्रवार सुबह शिवराजपुर गंडक नदी के घाट से 280 लैला शराब के बोतल के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है । कारोबारियों मे बिरेन्द्र यादव, चना यादव, शिवराजपुर छरकी तथा राकेश सिंह, राजूु सिंह बैरिया के लौकरिया निवासी एवं शिवपुजन मुखिया बैरा परसौनी निवासी बताये गये है। इनके पास से बाइक भी जब्त की गयी है।