शनिवार को रात से ही हवा काफी तेज चल रही है, इसलिए बैलून फेस्टिवल के दूसरे दिन यह आयोजन में रोड़ा बन गई। शुक्रवार को तेज हवा के चलते तीन बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इसमें अधिकारियों वाले बैलून की बास्केट पलट गई थी। घटना में तीन अफसर चोटिल हो गए थे।