bhagalpur: effect of change money crisis ransacked at barahia atm

Hindustan Live 2018-02-08

Views 3

खीसराय के बड़हिया स्थित बिहार ग्रामीण बैंक समय पर नहीं खुला तो आक्रोशित लोगों ने पास के एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसके शीशे तोड़ दिए। गार्ड ने जान बचाने के लिए छिपकर अपनी ड्रेस बदली और भीड़ में आम लोगों की तरह घुस गया। लोगों में इस बात का गुस्सा था कि बड़े नोट बदलने और निकासी के लिए सुबह से ही लंबी कतार में खड़े हैं, लेकिन बैंककर्मी समय पर शाखा भी नहीं खोलते। यह रोजाना की बात हो गई है।

Share This Video


Download

  
Report form