महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली की कप्तानी का अंदाज बिल्कुल अलग है। इन दोनों की कप्तानी की तुलना कई दिग्गज कर चुके हैं, किसी को धौनी की कूल कप्तानी पसंद आई है तो कोई विराट के एग्रेशन का फैन है। दोनों की कप्तानी को लेकर हमने विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से बात की, उनके मुताबिक धौनी अभी भी भारत के नंबर-1 कप्तान हैं, और क्रिकेट के छोटे फॉरमैट्स (वनडे और टी-20) में अभी भी उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-virat-kohli-s-coach-raj-kumar-sharma-thinks-ms-dhoni-is-the-best-captain-of-india-cricket-team-592667.html