सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में श्रद्धालुओं का उल्लास देखते ही बन रहा है। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदियों और तालाबों में बने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।