दक्षिणी-दिल्ली के सत्यनिकेतन इलाके में एक महिला को उसके पति ने मामूली झगड़े के बाद चाकू घोंप दिया। बताया जा रहा है दोनों में झगड़ा छोटी सी बात को लेकर हुआ था। इस बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1--60-year-old-man-stabbed-his-wife-in-his-car-in-anand-niketan--583286.html