उप्र के बरेली में नगर निगम के कैंपस में बने प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को परीक्षा रोककर बच्चों से झाड़ू लगवाई गई। इतना ही नहीं मिड डे मील बांटने के लिए स्टाफ न होने से मासूमों को भोजन भी परोसना पड़ा। बीएसए ने बच्चों से झाड़ू लगवाए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।