कटिहार के एक होटल में गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग की चपेट में आकर मासूम बच्ची समेत 2 जिंदा जल गई। हादसे में 6 से ज्यादा झुलस गये, इसमें दो की हालत नाजुक। भीषण हादसा कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली स्टेशन बाजार स्थित राज होटल में गैस सिलेंडर फटने से बुधवार शाम को हुआ।