BMW की फ्यूचर बाइक..
इसी साल मार्च में BMW समेत कई बड़ी कर निर्माता कंपनियों ने Vision 100 के तहत फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार लॉन्च की थी। Vision 100 के तहत ही अब BMW ने अपनी एक दमदार कॉन्सेप्ट बाइक पेश की है। BMW ने इस बाइक को Motorrad नाम दिया है। ये बाइक अभी तक की मोटरबाइकिंग की दुनिया में चले आ रहे सभी मानकों को ध्वस्त कर देगी। सबसे पहली बात तो इसे जिस तरह डिजाइन किया गया है वो ही चौंकाने वाला है।
क्या है इस बाइक की खासियत
इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी डिजायनिंग। ये अब तक पेश की गई सभी बाइक्स से काफी डिफरेंट नज़र आती है। इसका फ्रेम फ्लेक्सिबल दिया जाएगा जिसके चलते मोड़ों पर इसे राइड करना और भी आसान हो जाएगा। पुरानी बाइक बनाने की तकनीक की तरह इसमें जॉइंट्स और बेयरिंग्स का इस्तेमाल भी नहीं किया जाएगा। इसमें सस्पेंशन के लिए अलग से सॉकर तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि इसके टायर ही सस्पेंशन में मददगर होंगे।
इसमें सस्पेंशन को अपनी राइडर की हाइट और रस्ते के मिजाज़ के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा। इसमें zero emissions वाले BMW के बनाए Boxer इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी सीट, उपरी फ्रेम जैसी चीज़ें कार्बन फाइबर से बनाई जाएगी जिससे इसका वज़न हल्का रहे। इसमें BMW पहली बार self-balancing तकनीक का इअतेमल करने वाली है जो एक्सीडेंट या स्लिप हो जाने की स्थिति में काफी मददगार साबित होगी। जो बाइक चलाना सीखना चाहते हैं उसके लिए भी ये बाइक स्पेशल फीचर्स के साथ पेश की जाएगी।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-bmw-motorrad-unveils-vision-next-100-concept-575348.html