अचरज हो रहा होगा आपको! आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा होगा। लेकिन यह सच है। ये हैं मधुसुदन। ये जमशेदपुर से 25 किलोमीटर दूर चौका में सांपों से प्यार कर रहे हैं। ये सांप का चुंबन लेकर उससे अपने प्यार का इजहार करते हैं। चौका में आयोजित झापान कार्यक्रम में इन्होंने दिखाया कि कैसे सांपों से प्यार किया जाता है। इन्होंने तो विषैले सांप को अपने मुंह के अंदर भी भर लिया और फिर उसे बाहर निकाला।