Harish Rawat mining mafia मातृ सदन के शिवानंद महाराज

Hindustan Live 2018-02-08

Views 2

मातृ सदन के शिवानंद महाराज ने साधा उमा भारती और हरीश रावत पर निशाना। महाराज बोले धारी देवी को मूल स्थान पर लाने के जब उमा भारती कैबिनेट मंत्री नहीं तो आवाज उठाती थी किन्तु अब मंत्री बनते है धारी देवी को भूल गई है। उमा पर जो साध्वी होने का पशन चिन्ह लगता है साधु जो बोलता है उस पर काम करता है ना कि मंत्री बनकर चुप बैठ जाय। यहाँ तक कि जो उमा पहले मेरे आश्रम में आती थी मंत्री बनकर आश्रम मे आना तो दूर एक फोन तक नही किया। महाराज ने कहा कि जब तक धारी देवी मूल स्थान पर नहीं रखी जाती तब तक धारी के दर्शन के लिए नहीं जाऊँगा।
सीएम हरीश रावत पर महाराज ने खनन माफियो के पैरोकार बताया कहा कि खनन में जो नीती बदली है उससे साफ देखा जा सकता। नदियो मे चोरी से खनन कराकर हरीश रावत अपनी जेब भर रही। कहा कि खनन माफिया उनके पीछे पड़े है।

Share This Video


Download

  
Report form