Department excavated Archaeological sites in Bokaro at Jharkhand

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी के नेपुरचक से पुरातात्विक अवशेष मिलने के बाद सरकार ने वहां और खुदाई करने के आदेश जारी किये हैं. नेपुरचक से जिस तरह के अवशेष मिले हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है की ये किसी राजा द्वारा बसाई धार्मिक नगरी हो सकती है.

बता दें कि अमडीहा और नेपुरचक में मिले पुरातात्विक अवशेष उत्तराखंड के जगेश्वर स्थित मंदिर की कलाकृति से मेल खाते हैं। पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि राज्य सरकार ने चंदनकियारी के गर्भ में छिपे रहस्यों को आम लोगों के सामने लाने की जिम्मेदारी पुरातत्वविद हरेंद्र सिन्हा को सौंपी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS