Pushpak MK 1 indias first pilot,s aircraft

Hindustan Live 2018-02-08

Views 18

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर खड़ा यह विमान आम नहीं है। यह देश के पहले कॉमर्शियल लाइसेंसी पायलट और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा का विमान है।
पुष्पक एमके-1 नामक इस विमान को बेंगलुरु की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वर्ष 1964 में तैयार किया था। 37 वर्षों तक इस विमान ने बड़े शान से 78 सौ 66 घंटों की उड़ान भरी। जेआरडी टाटा के लिए इस विमान को टाटा समूह के ही पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने मंगवाया था।

37 वर्षों तक भरी उड़ान
वर्ष 2001 के बाद से इस प्लेन ने उड़ान भरना बंद कर दिया है। वर्तमान में इसकी देखरेख जमशेदपुर फ्लाइंग क्लब करता है। क्लब के अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी सी मरम्मत के बाद यह विमान फिर उड़ान भर सकता है। जेआरडी टाटा के बाद इसे टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी निरूप मोहंती, वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार, झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिताभ चौधरी, नागर विमानन विभाग के पूर्व सचिव सजल चक्रवर्ती भी उड़ा चुके हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS