See the 10 cameras in Dubai plane crash

Hindustan Live 2018-02-16

Views 4

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से दुबई गया अमीरात एयरवेज का एक विमान बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, विमान में सवार चालक दल के सदस्यों समेत कुल 300 लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

अमीरात एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या ईके521 ने त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10:19 मिनट पर उड़ान भरी थी। इसे दुबई हवाई अड्डे पर 12:50 बजे उतरना था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उतरते समय विमान का अगला हिस्सा जमीन से टकरा गया, जिसके बाद विमान से धुआं निकलने लगा। विमान का इमरजेंसी गेट खोलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दो मिनट के अंदर सभी यात्रियों को बाहर निकाला
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धुएं के बीच लगभग दो मिनट के अंदर विमान में सवार यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। में किसी तरह से सभी या 282 यात्री (226 भारतीय) और 18 चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला गया। इसके तुरंत बाद ही धमाके के साथ प्लेन में आग लग गई, जिसके बाद रनवे पर मची भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

लैंडिंग गियर के कारण हुआ हादसा!:
हवाई दुर्घटनाओं से संबंधित सूचनाओं में विशिष्टता वाली वेबसाइट एविएशन हेराल्ड ने एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) की रिकॉर्डिंगों के हवाले से बताया है कि दुबई के एटीसी ने उतरने के लिए आने से पहले विमान के पायलट को बताया कि विमान के पहिये (लैंडिंग गीयर) नीचे नहीं हैं। इसके तुरंत बाद चालक दल ने घोषणा की कि वह लैंडिंग करने की बजाय मानक प्रक्रिया के तहत एक सर्किट में चक्कर लगाएगा। लेकिन, ऐसा करने के बदले विमान रनवे के अंतिम छोर पर दुर्घटनाग्रस्त होते हुए उतर गया। हालांकि, एमिरात एयरलाइंस ने हादसे की वजहों का खुलासा अभी नहीं किया है।

Share This Video


Download

  
Report form