देश के प्रमुख औद्योगिक शहर कानपुर को जाम ने जकड़ रखा है। जाम ने न केवल शहरियों को बीमार और चिड़िचड़ा बना दिया है बल्कि कई मरीज एम्बुलेंस के अंदर दम तोड़ चुके हैं। जाम ने कानपुर का विकास ही नहीं रोका वरन उद्योगों का दम घुटने लगा है। बाहर के उद्यमी और बायर कानपुर से किनारा कर रहे हैं तो स्थानीय उद्यमियों ने अपना ठिकाना दूसरे बड़े शहरों में बना लिया है।