कश्मीर का 15 साल का एक खूबसूरत सा लड़का। पढ़ाई में अव्वल, क्रिकेट खेलने में लाजवाब पर अचानक
एक दिन उसने घर छोड़ दिया। घरवालों ने बहुत तलाशा लेकिन नहीं मिला, फिर अचानक एक दिन पता
चला कि वह आतंक का मॉडर्न चेहरा बन गया है। उसने दुनिया के खतरनाक दशहतगर्द संगठन हिजबुल
मुजाहिद्दीन का दामन थाम लिया था। अब लोग उसे हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय कहने लगे थे। हम बात कर
रहे हैं हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान Muzaffar वानी की।