पांच रुपये में खाना और वो भी दाल,भात और सोयाबिन-चना की सब्जी। इस महंगाई के जमाने में आप शायद यह सुनकर हैरान हो जाएं, लेकिन यह तीन सौ लोगों के लिए हकीकत है। विश्वास न हो तो जमशेदपुर में अनुमंडल कार्यालय के पीछे मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र पर पहुंच जाइये।