एक कमरा जिसके साथ है विराट कोहली का किस्मत कनेक्शन, एक नंबर जो दे रहा है विराट की हर चाल को परफेक्शन

NewsX 2018-02-05

Views 60

विराट के तीन मैचों में दो शतक के पीछे है उनका लकी नंबर अल्फा-3201. लगातार तीन मैचों में जीत के पीछे है कप्तान की जिद जूनून और वो जगह जहां से किस्मत ने बाजी पलट दी. कोहली के बदलते किस्मत और शानदार फार्म के पीछे जो बात जोहानिसबर्ग से निकल कर आई है वो हैरान करने वाली है. टीम के सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मुताबिक विराट सेंचुरियन मैच से पहले जोहानिसबर्ग के होटल सैंडटन सन के उसी रूम नंबर 3201 में रुके जिस रूम में वो पहले रुके थे. और वांडर्रस टेस्ट जीता कमरे से क्रीज तक का कनेक्शन कोहली की किस्मत बदलने में बहुत अहम कड़ी थी. सेंचुरियन में ये जीत साउथ अफ्रीकी टूर पर विराट जीत की हैट्रिक लेकर आई हैं. लेकिन लकी कमरे के किस्मत कनेक्शन ऐसा है कि विराट यहां पहुंचने के बाद हार से दो-चार नहीं हुए है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS