India Vs South Africa 1st ODI: Kuldeep Yadav has credited his success to MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

Views 8

Left hand Spinner Kuldeep Yadav has credited his success on the grounds of South Africa to MS Dhoni . As per Yadav, MS Dhoni's useful advice lead him and his fellow spinner Yajuvendra Chahal to earn 5 wickets against South Africa. At the post press conference, Yadav said,Virat (Kohli) and Mahi, one is leading the team and the other has led the team, it is helpful. As a spinner, Mahi bhai does 50 per cent of your work because he has played so much cricket, he reads the batsmen easily,”Yadav and Chahal have become a lethal spin combination in world cricket and the former says they complement each other brilliantly while bowling together.

साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आ रही है.. क्रिकेट प्रेमियों में जहां कोहली के 'विराट शतक' की चर्चा गर्म है तो वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक नया अवतार भी लोगों के सामने आ चुका है..एमएस धोनी जिस तरह से युवा खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मैदान में सलाह देते दिखे उससे टीम इंडिया में उनके विशेष योगदान को दर्शाता है.. इस मामले में अब स्पिनर कुलदीप यादव ने बयान देते हुए कहा कि, साउथ अफ्रीका के मैदान पर मेरी सफलता का श्रेय माही भाई को जाता है,कारण उनकी सलाह की वजह से ही मेरा 50% काम आसान हो सका और मैंने बेहतर प्रदर्शन किया..यादव और उनके साथी स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 269 रन पर सीमित करने के लिए उनके बीच पांच विकेट लिए। इस लक्ष्य को भारत ने छः विकेट से हराकर छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर मैच अपने नाम किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS