हमारी भारतीय संस्कृति में कई चमत्कारिक पौधों के बारे में पढ़ने, सुनने और जानने को मिलता है। कहा जाता है की कुछ ऐसे जंगली पौधे होते हैं,जिनका ज्योतिषीय उपाय करने से कईं तरह के दोष दूर होते हैं। यहाँ तक की इनके इस्तेमाल से रातों रात भाग्य भी चमक सकता है. तो फिर आइये जानते हैं आज एक ऐसे ही पौधे के बारे में जो की माणिक्य से दस गुना फायदेमंद होता है। और इस विशेष जानकारी को हमारे साथ साझा करेंगे आचार्य प्रमोद मिश्रा जी....