Cm Yogi Adityanath finally reacts on Govt Kasganj Violence and says will not tolerate any kind of corruption or anarchy in the state, strict action will be taken against anyone who indulges in such acts. Following communal violence in Uttar Pradesh’s Kasganj that claimed one life last week, state Chief Minister Yogi Adityanath sent out a stern warning to anti-social elements and said those spreading anarchy won’t be spared. Watch this video for more details.
26 जनवरी से सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में सुलग रहे कासगंज पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ दी है। इसके साथ ही उन्होंने आज शाम ही अहम बैठक भी बुलाई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |